जब धरा धाम पर धर्म का क्षरण हुआ है तब तब परमात्मा ने जन्म लिया है – डा तिवारी
■श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे थानाध्यक्ष कुठौन्द कृष्णपाल सिंह,
उरई जालौन जब जब धरती पर पापाचार, अनाचार बढा है तब तब परमपिता परमात्मा ने धरा पर अवतार लिया है कभी श्रीराम के रुप मे तो कभी श्रीकृष्ण के रूप तो Amay नरसिंह के रुप मे वाराह के रुप मे
उक्त विचार दिये राष्ट्रपति पुरुस्कृत भागवताचार्य डा नर्वदा प्रसाद तिवारी ने।
महाराज श्री जिन्हे डा की उपाधि प्राप्त है थाना कुठौन्द के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग मे ग्राम प्रधान शम्भू सिंह सेंगर के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा मे भगवत प्रेमियो को कथा का रसास्वादन करा रहे है।
उन्होने भगवत प्रेमियो को कथा का अमृतपान कराते हुये कहा सभी को अपने कर्तव्य का पालन करते हुये परमपिता परमात्मा का सतत स्मरण करते रहना चाहिये, वही जीवन का तारणहार है।
श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे थानाध्यक्ष कुठौन्द कृष्णपाल सिंह, पत्रकार एकता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनियां, पत्रकार एकता संघ के जिला उपाध्यक्ष आशीष समेले , विद्या भारती के झांसी सम्भाग निरीक्षक भगवान सिंह सेंगर, पूर्व विधायक माधौगढ संतराम सिंह सेंगर ने श्री मद भागवत पुराण व व्यासपीठ का पूजन अर्चन कर महाराज श्री से शुभाशीष लिया।
इस कथा मे परीक्षित के रुप मे श्रीमती रमा देवी ने श्रीमद भागवत कथा पुराण की आरती कर पूजन अर्चन किया!