मोठ मे सियाशरण राजपूत उर्फ मुन्ना मुखिया पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ वर्तमान में आर॰ एस॰ एस॰ खंड संपर्क प्रमुख मोठ मेरे खिलाफ ग्राम बरनाया में पराली जलाते हुए एक वीडियो वायरल किया
जिसकी सूचना आज लेखपाल अर्पित जैन द्वारा फोन पर बतायी गयी कि आप के खिलाफ पराली जलाते हुए वीडियो वायरल किया गया है जिसमें जांच कमेटी जांच करने के लिए पहुंच रही हैं मैंने कहा जो सच हो उसकी निष्पक्ष जांच करें। जांच कमेटी ने जब जांच की तब वीडियो झूठा पाया गया।
अतः निवेदन है कि इस प्रकार के झूठे वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अतः जांच की प्रतिलिपि नीचे दी गई है।
ज्ञापन देते समय मौके पर हेमलता, रश्मि, कृष्णा, कुलदीप बौद्ध के अतिरिक्त अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे