आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के साथ साध ही सभी की निगाहें गुजरात पर टिकीं हुईं हैं। अटकलें लगाईं जा रही थीं कि निर्वाचन आयोग आज चुनावों की तारीख का ऐलान कर सकता है, लेकिन बुधवार देर शाम तक आयोग ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।
अब यह सोचा जा रहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा कल यानि 03 नवंबर को गुजरात में विधानसभा चुनाव से संबंधित कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। या फिर चुनाव की तारीख के ऐलान में और देरी होगी? गुजरात विधानसभा 182 सीटें हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 92 सीटों का है

Share.