रोडवेज बस से महिला का मंगलसूत्र हुआ चोरी

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

ललितपुर रोडवेज बस से महिला का मंगलसूत्र हुआ चोरी महिला थाना तालबेहट के ग्राम कड़ेसरा कला से ललितपुर के ग्राम रोड़ आ रही थी रिश्तेदारी में महिला को जैसे ही पता चला कि उसका मंगलसूत्र उसके गले से गायब है तो महिला हड़बड़ा गई एवं शोर-शराबा करते हुए रोने लगी

तभी बस में मौजूद कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने बस चालक से निवेदन किया कि बस को पुलिस की संरक्षण में ले चलो पुलिस ही सब की छानबीन करके चोर का पता लगा लेगी

बस चालक बस को लेकर महिला थाने आ गया थाने में सभी कि खाना तलाशी हुई लेकिन मंगलसूत्र नहीं निकला महिला रोती गिड़गिड़ाती रही महिला ने बताया कि मंगलसूत्र की कीमत लगभग 40 हजार है

 

Share.