भाजपा का घोषणापत्र होता है संकल्प पत्र

 

उरई (जालौन)। भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पूर्व जो भी घोषणाएं करती है उनका धरातल पर क्रियान्वयन भी होता है। या दूसरे शब्दों में यह कहे की भाजपा का घोषणा पत्र ही उसका संकल्प पत्र होता है तो यह गलत ना होगा। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप वर्मा ने स्थानीय मणिंद्रालय सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।

 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान को लेकर आयोजित वार्ता में श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र सुझाव अभियान की सुझाव पेटिकाएँ लॉन्च की गयी हैं। इन पेटिकाओं में आम जनता सुझाव पत्र भरकर डाल सकती है। भाजपा ही एक ऐसी अकेली पार्टी है जो अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र मान कर काम करती है ।पिछले सभी चुनावों में हमने जो वायदे जनता से किये हैं वो पूरे किए हैं चाहें राम मन्दिर का निर्माण हो या अनुच्छेद 370 हटाना हो या फिर ट्रिपल तलाक को रोकने का कानून या फिर विकास कार्य भाजपा की सरकारों ने सब संकल्प पूरे किए हैं । विभिन्न प्लेटफार्म पर सुझावों और समर्थन के लिए अभियान चलाया जाएगा । वीडियो वन रथों के माध्यम से जनता से संवाद तथा रविकसित भारत मोदी की गारंटीर सुझाव पेटिका में जनता के सुझावों को एकत्र किया जाएगा जो भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कार्य योजना तैयार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए हम अपना संकल्प पत्र तैयार कर रहे हैं इसके लिए हम जनता के बीच जाकर उनके सुझाव लेंगे भाजपा हमेशा अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए जानी जाती है हमने जो कहा उसे मोदी योगी के नेतृत्व में पूरा किया है हमारा कोई हिडन एजेंडा नहीं है बल्कि हमारा हरदम ओपन एजेंडा होता है धारा 370 हो या श्री राम मंदिर का निर्माण यह सभी बातें हमारे संकल्प पत्रों का हिस्सा रही है हमारे सभी संकल्पों को मोदी व योगी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि जनता की आकांक्षाएं पार्टी तक पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में हमारी सरकार जनाकांक्षाओं को पूरा करें। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र दल है जो जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप अपने संकल्प तय करता है विश्व गुरु के रूप में सांस्कृतिक,सामरिक, आर्थिक मजबूती के साथ विश्व को दिशा देने के लिए हम तैयार हैविकसित भारत मोदी की गारंटी के साथ वीडियो वैन से इस विकास और उत्थान की गाथा को लेकर उ शहर, गांव, गली, मोहल्ले, मजरे, पगडंडियों वि पर चलकर हर जनता तक पहुंचाने का हम स काम करेंगे। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित रक भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्व मित्र भारत घि और अलौकिक भारत की कल्पना ने साकार गु रूप ले लिया है। 2014 से पूर्व जिसकी च कल्पना भी नहीं थी इस असंभव को संभव द करने की गाथा रथों के माध्यम से जनता तक अ पहुंचेगी वीडियो वैन के माध्यम से समाज के अ विभिन्न वर्गों के साथ संवाद होगा और उनके सुझावों को समावेशित किया जाएगा इसके पू साथ ही व्हाट्सएप, ट्विटर, वॉइस मैसेज, स आईवीआर के माध्यम से भी सुझाव एकत्र गु किए जाएंगे जो भाजपा के संकल्प पत्र को स स्वरूप प्रदान करेंगे मुख्य रूप से उपस्थित स क्लस्टर क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर कि साहू, लोकसभा प्रभारी मदन पांडे, जिला ग अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, घनश्याम अनुरागी, स्व लोकसभा मीडिया प्रभारी अशोक राठौर, अ मनोज यादव, शक्ति गहाई, अग्निवेश पू चतुवेर्दी, अनिल बहुगुणा, दिलीप सेठ एवं वि सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Share.