प्रतापपुर बजाज हिन्दुतान शुगर ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट

रिपोर्ट: मुहम्मद युसुफ focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

 प्रतापपुर देवरिया , देवरिया। बजाज हिन्दुस्तान शुगर ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट प्रतापपुर देवरिया द्वारा कराए जा रहे शरद कालीन गन्ना बुवाई के दरम्यान बंगरूआ निवासी किसान ध्रुवनारायण यादव के खेत में गन्ना रोपाई करते किसान व मज़दूर साथ मे निरीक्षण करते गन्ना प्रबंधक व अन्य विभागी कर्मचारी तथा आवास पर गन्ना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते

बजाज हिन्दुस्थान शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक के पर्सनल सचिव रेवाणी (हरियाणा) निवासी अजय पाल यादव गन्ना महा प्रबन्धक एच के शर्मा वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आर एस पाण्डेय सहायक गन्ना प्रबंधक त्रिपाठी जी पर्यवेक्षक रविन्द्र शर्मा जितेन्द्र यादव किसान रविंद्र यादव जगदीश यादव लालबाबू कुशवाहा मिथिलेश सिंह पिंटू यदुवंशी निकेश पाण्डेय वैभव पांडेय कबिलास अमानत अंसारी बिपिन यादव हरेन्द्र यादव सन्तोष प्रधान विरेंद्र प्रसाद। चर्चा में किसान नेता जयप्रकाश यादव द्वारा किसानों की समस्याओं को अधिकारी गण के समक्ष प्रस्तुत किया गया खेती में बढ़ती लागत फैसलों की सुरक्षा समय से भूगतान न होना गन्ने का उचित मूल्य न होना इन तमाम कारणों से गन्ने की खेती प्रभावित हुई है जिससे क्षेत्रफल कम हुआ है इसपर मिल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। पर्सनल सचिव अजय पाल यादव ने गन्ना किसानों की सस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया। जयप्रकाश यादव।

Share.