शिव साईं मंदिर साईं के 13 वां स्थापना दिवस पर भक्तों द्वारा बाबा की पालकी निकाली
रिपोर्ट : पंकज रावत focusnews24x7
■■■■■■■■■■
झांसी चिरगांव नगर की कलेक्टर गंज स्थित शिव साईं मंदिर साईं के 13वां स्थापना दिवस पर भक्तों द्वारा बाबा की पालकी निकाली गई
डीजे की धुन मे नाचते गाते हुए भक्त जगह-जगह बाबा की आरती की बाबा की शोभायात्रा कलेक्टर गंज से शुरू होते हुए मैन रोड से भांडेर चुंगी होते हुए पहले पुरा होते हुए कलेक्टर गंज मे समापन हुई ।
आज साई मंदिर पर भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो भंडारा देर रात तक चलेगा