ठगी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय ठग गिरफ्तार: (डमी मोबाइलों को वास्तविक मोबाइल बताकर)
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
उर ई (जालौन ): साइबर क्राइम सेल प्रभारी राहुल सिंह व कोतवाली उरई के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा डमी मोबाइलों को वास्तविक मोबाइल बताकर व फर्जी बिल की रसीद देकर लोगो के साथ धोखाधडी कर ठगने वाले 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा पत्रकारो को इस प्रकार बताया गया