अखिल भारतीय धोबी महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा डॉ गया प्रसाद श्रीवास को प्रदेश संगठन मंत्री की दी जिम्मदारी
■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : दीपक खरे
■■■■■■■■■■■■■■■
डॉ गया प्रसाद श्रीवास को प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर छाया दोस्तो मे खुशी का माहौल
अखिल भारतीय धोबी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य के निर्देश मे डॉ ग्याप्रसाद श्रीवास को अखिल भारतीय धोबी महासंघ उत्तर प्रदेश का प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया
पद मिलने के बाद बरिष्ठ पत्रकार दीपक खरे से खास बात मे डॉ ग्याप्रसाद श्रीवास ने बताया कि वे संगठन को मजबूती देने का काम करेगे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे संगठन मे जोड़ने का काम करेगे हमारा प्रयास यही रहेगा कि हम अपने संगठन की मजबूती से लोगो की समस्याओं का निस्तारण करे इसलिये यही हमारा संगठन मे जुड़ने का मुख्य उद्देश्य है।
डॉ ग्याप्रसाद श्रीवास के घर परिवार दोस्त लोगो ने मिठाई खिला के मुह मीठा कराया मौके पर ग्याप्रसाद श्रीवास की पत्नी के अलावा पवन श्रीवास मोहनी श्रीवास कमलेश श्रीवास आदि परिवार के लोग मौजूद रहे।