उर ई नगर के उमरार खेडा मे व शांति नगर के आंशिक भाग मे आयी नाले की बाढ से पीडित जन की मदद के कई समाजसेवी संस्थाओं ने भोजन कराके के साथ ही हर तरह से उनके साथ रहने का बचन  दिया।

उमरारखेड़ा एसआर इंटर कॉलेज के पीछे लोगों के घरों में पानी भर चुका है जिस कारण से  सरस्वती विद्या मंदिर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां रहने चले गए हैं और कुछ समाजसेवियों के सहयोग से अपनी जीविका का भरण पोषण कर पा रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा भी पर्याप्त मदद देने की कोशिश जारी है

छायाचित्र में देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि घरों की स्थिति क्या होगी?

Share.