क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बनी मबूसा की टीम

■पूंछ में क्रिकेट मैच के फाइनल में बुंदेलखंड इलेवन झांसी को दी शिकस्त

रिपोर्ट: विवेक तिवारी पूंछ 

पूंछ। कस्बा के सरवर के बाग में खेली जा रही बीसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गरौठा विधायक के पुत्र राहुल राजपूत एवं भाजपा नेता रमाकांत राजपूत ने विजेता टीम के कप्तान अजय राजपूत एवं उपविजेता टीम के कप्तान भास्कर चतुर्वेदी को ट्रॉफियां प्रदान की।

बी सी सी के नये अध्यक्ष धीरु यादव ने बताया कि
क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुंदेलखंड इलेवन क्रिकेट टीम झांसी एवं टाइगर इलेवन मबूसा के बीच खेला गया। जिसमें मबूसा की टीम ने झांसी टीम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बंदेलखंड इलेवन क्रिकेट टीम के कप्तान भास्कर चतुर्वेदी ने टॉस जीतकर
पहले बल्ले बाजी का फैसला लिया।बीसीसी किक्रेट के संयोजक सटरू फ्लैक्स पूंछ ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धौनी बन कर निकले। वहीं प्यूश मलिक का कहना है कि इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों मे स्वास्थ तन और स्वास्थ मन का विकास भी होता है भाजपा नेता राम कुमार यादव ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है
इसी बीच में निधारित 16 ओवर में 146 रन बनाए। इसके जवाब में मबूसा की टीम ने आठ विकेट खोकर 16ओवर में 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मबूसा टीम के खिलाड़ी सोनू उर्फ कुम्मी को दिया गया। सोनू ने शानदार
बल्ले बाजी करते हुए 30 बाल पर आठ छक्के की सहायता से 61 रन बनाए।

मैन ऑफ द सीरीज अकबरपुर टीम के खिलाड़ी राजेंद्र को दिया गया। कार्यक्रम में गजराज सिंह यादव, ग्राम प्रधान लाखन सिंह यादव, राम राजा राजपूत राम कुमार यादव, राजेश सेगर, लाखन साई,अजय शुक्ला, पवन परिहार, निरपत राजपूत के अलावा बीसी क्रिकेट क्लब के नये अध्यक्ष धीरू यादव,भोला यादव,विजय दीक्षित, भगवान सिंह आचार्य, बलराम यादव,एमपायर जगतराम तिवारी, रघुवीर यादव, कप्तान राहुल लल्ला, कल्लू पठान, उमेश दुबे, आमिर खान, शैलेन्द्र माते,अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।

 

Share.