कई चौकी प्रभारी सहित उप निरीक्षकों के हुये तबादल।

उरई। पुलिस अधीक्षक ने कई चौकी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों को बदल डाला।

सूत्रों के मुताबिक उरई कोतवाली की

  • फैक्ट्री एरिया चौकी में पुलिस लाइन से विपिन कुमार को और
  • माधौगढ़ से जितेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उरई बनाया गया है।
  • आटा थाने की चौकी इटौरा के प्रभारी अशोक वर्मा को कैलिया थाने की जगपुरा चौकी,
  • धीरेन्द्र पटेरिया को जगपुराचौकी से मंडी चौकीकोंच,
  • कुठौंद थाने की हदरूख चौकी से शशांक बाजपेयी को चौकी कस्बा जालौन,
  • पुलिस अधीक्षक के पीआरओ संजय पति को इटौरा चौकी का प्रभारी,
  • दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सुरही थाना कोतवाली कोंच,
  • सुरही चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को थाना नदीगांव,
  • बलराम शर्मा को खेड़ा कोंच से चौकी प्रभारी बंगरा माधौगढ़,
  • प्रवीण कुमार मिश्रा को बंगरा चौकी से चौकी प्रभारी ज्ञान भारती कालपी,
  • अश्वनी कुमार को गोपनीय कार्यालय से चौकीप्रभारी खेड़ा कोंच,
  • उदयप्रताप को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोंच,
  • शिवराज सिंह और राजेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना नदीगांव,
  • शिवधार सिंह को कालपी कोतवाली से रेढर थाना,
  • पुलिस लाइन से वृजनंदन को कोतवाली कालपी,
  • चंद्रभवन को वरिष्ठ उप निरीक्षक कदौरा,
  • कदौरा के एसएसआई को नदीगांव,
  • अभिलाख को कदौरा से थाना सिरसाकलार,
  • अजब सिंह को कोतवाली कालपी से थाना कदौरा,
  • दशरथ सिंह को पुलिस लाइन से रिट सेल,
  • सुनील पाराशर को पुलिस लाइन से थाना माधौगढ़,
  • संजना सिंह को पुलिस लाइन से कालपी,
  • अमृता पाण्डेय को पुलिस लाइन से कोतवाली उरई,
  • सुरेश चन्द्र को ज्ञानभारती चौकी से थाना एट,
  • कमल नारायण को कैलिया से रेढर,
  • अतुल को चौकी जालौन से रेढर,
  • शैलेन्द्र को नदीगांव से माधौगढ़ पदस्थ किया गया।
  • इसके अलावा इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा को अतिरिक्त निरीक्षक उरई कोतवाली पदस्थ किया गया है।

■■■■■■■■■■■■■■

Fast education centre

  • नवोदय एवं सैनिक प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग संस्थान

पता : कांग्रेस दफ्तर के ठीक सामने लाल टॉवर के पीछे अजनारी रोड उरई जालौन

■■■■■■■■■■■■■■■

Share.