मथुरा में हुए एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश हुआ ढेर।

■मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी पंकज यादव को मार गिराया

■पंकज यादव मुख्‍तार अंसारी और शहाबुद्दीन गैंग का शूटर था

■मऊ के रहने वाले यादव पर हत्‍या समेत दो दर्जन मामले दर्ज थे

यूपी के मथुरा में बुधवार सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ।

जिसमे एक लाख का इनामी और पूर्वांचल का कुख्‍यात अपराधी पंकज यादव को पुलिस ने मार गिराया। साथ ही उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।

यूपी पुलिस और एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में बदमाश का एनकाउंटर हुआ। मऊ के रहने वाले पवन यादव पर हत्‍या समेत दो दर्जन मुकदमे दर्ज थे।

वह कई पुलिसकर्मियों की भी हत्‍या कर चुका था। वह माफिया मुख्‍तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्‍ना बजरंगी गैंग का शूटर था।

गोली लगने के बाद पुलिस यादव को अस्‍पताल लेकर गई जहां डॉक्‍टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।

पंकज यादव मूलरूप से मऊ जिले के गांव तहिरापुर का रहने वाला था। पुलिस ने एनकाउंटर स्‍थल से एक पिस्‍टल, 32 बोर की रिवॉल्‍वर और बाइक बरामद की है। यादव पर मऊ के ठेकेदार मन्‍ना सिंह हत्‍याकांड के गवाह और एक पुलिसकर्मी को भी मारने का आरोप था।

पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
उत्तर प्रदेश में बदमाशों का लगातार खात्मा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार (07 अगस्त ) को मथुरा में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मुठभेड़ में इनामी शूटर पंकज यादव ढेर हो गया

Share.