सेसा में सैन परिवार के सौजन्य से श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन शुरू
Focus News 24×7 | धर्म-संस्कृति विशेष रिपोर्ट
पूंछ (सेसा), 13 अप्रैल 2025 — ग्राम सेसा स्थित स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में सैन परिवार के तत्वावधान में आयोजित श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य जलभरी कार्यक्रम के साथ हुआ।
शाम 5 बजे, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर महिलाओं की विशाल कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर डीजे-बैंड बाजों की मधुर धुनों के साथ रामजानकी बड़े मंदिर तक पहुंची। इसके बाद यह यात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों – श्री दुर्गा जी मंदिर, श्री हनुमान जी महाराज मंदिर, श्री हरदौल महाराज मंदिर, श्री काली जी मंदिर, हीरामन महाराज मंदिर एवं श्री मरई माता मंदिर – होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर आकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धर्ममय वातावरण का आनंद लिया।
प्रवचन कार्यक्रम
सोमवार से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचन कर रहे हैं परम श्रद्धेय पं. धर्मेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी उर्फ बबलू महाराज (डिकौली धाम)। उन्होंने अपने उद्घाटन संदेश में कहा कि शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा से क्षेत्र में सुख, समृद्धि और शांति का संचार होगा।
यज्ञाचार्य – पं. शशिकांत शास्त्री जी (गोलू महाराज, झांसी)
पारिछत – श्री श्याम बिहारी सविता एवं श्रीमती मुन्नी देवी
यजमान – श्री राहुल सविता व श्रीमती सीमा देवी
मुख्य सहयोगी एवं आयोजक:
अरुण दुबे उर्फ बारे महाराज (सेसा), प्रदुम नायक (अखनीवा), अजय गोस्वामी (सेसा), एवं आयोजन समर्पित मिलन (गुरसराय)।
संगीत सेवा में:
ब्रजेश कुमार (निवाड़ी) – पेड़वादक,
रत्तीराम वर्मा (ढोलक मास्टर, सेसा),
आशु तिवारी, शैलेन्द्र निरंजन (नरी), पंजाबी गुर्जर, आनंद शिल्पकार, ज्ञान सिंह कुशवाहा, छिग्गै गुर्जर, तुलसीराम कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, नन्हे गुर्जर, छोटे राजा गुर्जर, अनिल राजपूत, ध्रुव, प्रदीप वर्मा (फोटो स्टूडियो) आदि सहयोगी मौजूद रहे।
Focus News 24×7 के लिए विशेष रिपोर्ट – संवाददाता पं. विवेक तिवारी की रिपोर्ट।