अम्बेडकर जयंती पर नगर में निकली प्रभात फेरी, श्रद्धा और उत्साह से गूंजा माहौल
उरई (जनपद जालौन), 14 अप्रैल — भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती के पावन अवसर पर उरई नगर सहित पूरे जनपद में श्रद्धा, सम्मान और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी, माल्यार्पण, गोष्ठियों और भंडारों का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता, विधिवेत्ता और दलित चेतना के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नगरवासियों ने श्रद्धापूर्वक नमन किया। नगर के प्रमुख स्थानों पर स्थित उनकी प्रतिमाओं पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर भाजपा की पूर्व मंत्री श्रीमती चैनसुख भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गोष्ठियों में वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय, समता और समान अवसरों की स्थापना के लिए संघर्ष किया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
नगर की सड़कों पर निकली प्रभात फेरियों में बैंड, डीजे और जय भीम के नारों के साथ लोग भारी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए थे, और सामाजिक संस्थाओं ने भोजन भंडारे का भी आयोजन किया।
बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए जनमानस ने एक बार फिर यह संकल्प लिया कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना की जाएगी।