लोहा पीटा समुदाय की झुग्गी झोपड़ी में लगी भयानक आग 

रिपोर्ट अनुराग तिवारी पत्रकार

चिरगांव नगर के स्टेशन रोड पर लोहा पीटा समुदाय अपनी झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं आज यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे बहा रखा गैस का सिलेंडर भी फट गया बताया जा रहा है कि इसी घर में रखा एक लड़की विवाह का दहेज का सामान सोना चांदी आदि सब जलकर राख हो गया है ।

मौके पर तुरन्त थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय पहुंचे और पुलिस व आम जनमानस की मदद से आग पर काबू पाया गया कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई और आग को बुझा लिया गया यह रोड यूपी और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाला रोड है तो वही अफरा तफरी में जाम भी लगा रहा।

Share.