गुरसरांय(झांसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गुरसराय के कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। जिसमें मुख्य रूप से अभाविप के तहसील संयोजक गरौठा हरिशचन्द्र नायक ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं वह अपने भाषणों और नारों से लोगों में जोश भर देते थे उनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है आज इस खास मौके पर हम नेताजी के कुछ प्रसिद्ध विचार और नारों के बारे में बता रहे हैं आज नेता जी यानी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती है. नेताजी की रणनीतियां और उनके द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज का पराक्रम अंग्रेजों के भारत छोड़ कर जाने की वजहों में शामिल था. उनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनकी कही बातें और उनके नारे करोड़ों भारतीयों के अंदर जोश भर देते हैं तथा नगर उपाध्यक्ष विनय प्रकाश पटेल ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा” याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है। इस दौरान नगर मीडिया संयोजक आयुष त्रिपाठी,नवनीत सोनी, राजीव सोनी,सत्यम द्विवेदी और छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: आयुष त्रिपाठी (गुरसरांय)

Share.