आल इण्डिया एसएसबी वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में

आज आल इण्डिया एसएसबी वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी जी के साथ गृह मन्त्रालय में हुई

बैठक में सुप्रीम कोर्ट में चल रहे गुरिल्ला केस के बारे में चर्चा हुई मंत्री जी और अधिकारियों को कुछ सुझाब दिए गए जो अति जरूरी थे सरकार के मन में कुछ सबाल थे जिससे कार्य योजना बनाने में उनको दिक़्क़त आ रही थी उन सबालो का हल संगठन ने अपने बकील बिबेक गुप्ता के माध्यम से हल करा दिया सरकार ने सुझाब मान लिए उम्मीद है कि जल्दी एक अच्छी पॉलसी बन कर आएगी

बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार राष्ट्रीय सह सचिब अनबर अली उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मलकीत सिंह सदस्य प्रदीप कुमार रमन पाल सिंह मौजूद रहे

Share.