गुरसरांय। नगर के पायगा मुहल्ले मे पिछले महीने में बनाई गयी पानी की टंकी के निर्माण में लोगों ने घोटाले का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि अभी कुछ ही महीनो पहले पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। पानी की टंकी निर्माण में घटिया सामग्री व घटिया पाइप डाले गए। एवं एंगल फट गए है एवं एंगल मे नटबुल्ट नही है कुछ थे वो खुल गए है मुहल्ले के संजय त्रिपाठी,राकेश त्रिपाठी,अख्तर राइन, छोटू अग्रवाल,लछन श्रीवास,गंगाराम, दीपेश प्रजापति,शिवांशु प्रजापति, राजू जोशी आदि लोगों ने इसकी जांच कराकर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।

Share.