सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग विभाग द्वारा टाऊन हाल मे प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी
उर ई (जालौन )प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जनपद जालौन ने टाउन हॉल में प्रधानमंत्री जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों निर्णय एवं उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विशेष प्रदर्शनी का, आयोजन किया जिसका, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक नगर मजिस्ट्रेट कुमार वीरेंद्र मौर्य वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी अपर सूचना अधिकारी पंकज कुमार सहित छात्र-छात्राएं व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।