अज्ञात वाहन ने लग्जरी कार में जोरदार मारी टक्कर कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल ।
पूंछ झाँसी कानपुर हाइवे पर बेतहाशा दौड़ रहे अज्ञात वाहन ने लग्जरी कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए, वही कार में सवार लोगों में चीज पुकार मच गई, घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टोल एंबुलेंस की मदद से मोठ ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया,वहीं दो लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।
पूरा मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास का है जहां पर पूँछ निवासी विशाल रैकवार पूंछ, उसके ताऊ कैलाश रैकवार पूंछ, महेंद्र पाठक पूंछ व अमर लाल साहू पूंछ विशाल रैकवार की बहन कुंजा का संबंध तय करने के लिए झाँसी के हंसारी गए हुए थे, वहाँ से रिश्ता तय करके जब वह देर रात्रि लौट रहे थे, तभी वह मोठ कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अज्ञात वहान ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंची और घायलों को मोठ ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।
वही विशाल, कैलाश रैकवार व महेंद्र पाठक की हालत नाजुक होने पर उन्हें झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।
विशाल रैकवार के भाई राजा रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके भए व अन्य लोग बहन का संबंध तय करने के लिए झाँसी गए हुए थे वहां से लौटते समय मोठ हाईवे पर अज्ञात वहान ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें वह लोग घायल हो गए, जिन्हें मोठ अस्पताल से झाँसी रेफर कर दिया है।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कमलेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल एंबुलेंस द्वारा तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, वहीं उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।