कदौरा थाने में खड़े लावारिस वाहनों की रविवार को की गयी नीलामी ।
कदौरा थाने में खड़े लावारिस मुकदमाती वाहनों की रविवार को नीलामी की गई।
उप जिलाधिकारी कालपी और क्षेत्राधिकारी कालपी की उपस्थिति में यह नीलामी की गई।
इस दौरान कुल 28 मालों का निस्तारण किया गया। इनमें सात लावारिस वाहन थे। इन वाहनों में 3 आपे एक कार और तीन मोटरसाइकिल शामिल थीं।
नीलामी के दौरान बोलीदाताओं ने बोली लगाकर इन वाहनों को खरीदा।
विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि 3 आपे 38000 रुपये 1 अदद मारुति स्विफ्ट कार-45000 रुपये, 3 अदद मोटर साईकिल 32000 रुपये कुल 1,15,000 रुपये धनराशि बोलीदाताओं से प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।





