चुनाव परिणाम से पहले मठ-मंदिरों की शरण में जा रहे प्रत्याशी और पहले से जीतने वोटरों को रिझाने के लिये करा चुके भागवत कथा।

अब तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आना है। मतगणना से पहले प्रत्याशी मठ मंदिरों की शरण में जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी उज्जैन में महाकाल दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं तो

दतिया में मां पीतांबरा और नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर में अनुष्ठान करा रहे हैं।

कमल नाथ तिरूपति में पूजा कर चुके
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने गए थे।

इसके पहले उन्होंने सलकनपुर देवी मंदिर, मैहर और हीरापुर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ तिरूपति में पूजा कर चुके हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री कमल पटेल सहित कई नेताओं ने नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी देवी मंदिर में अनुष्ठान कराया है। इसी तरह अन्य प्रत्याशी भी मठ-मंदिर पहुंच रहे हैं।

शिवराज परिवार सहित कर रहे देव दर्शन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित देवी -देवताओं के दर्शन कर चुनाव में पार्टी की जीत की अर्जी लगा रहे हैं।

शिवराज ने मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने के बाद उज्जैन मेें बाबा महाकाल का अभिषेक किया।

वे नर्मदा तट पर हीरापुर स्थित त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता मंदिर भी पहुंचे और हीरापुर वाले संतजी से आशीर्वाद लिया था।

रविवार को वे नरसिंहपुर जिले के बरमान और

दतिया में मां पीतांबर के दर्शन केे लिए पहुंचे।

मंत्री राजेंद्र शुक्ल और कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल तिरूपति बालाजी की शरण में पहुंचे।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मां पीतांबरा धाम में पारंपरिक रूप से हवन-पूजन किया।

मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया।

उज्जैन से से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन ने वृंदावन में दर्शन किए।

इंदौर-1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अमृतसर में दरबार साहिब के दर्शन किए और नासिक पहुंचकर त्रंबकेश्वर महादेव का अभिषेक किया।

चुनाव से पहले कथा माध्यम से वोटरों को रिझाने का कार्य किया

■चुनाव से पहले कथा वाचकों से कमल नाथ छिंदवाड़ा में शिवपुराण और भागवत कथा करा चुके हैं।

■वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कथा, पुराण और अन्य धार्मिक आयोजन कराए हैं।

■मंत्री कमल पटेल ने हरदा में जया किशोरी के द्वारा धार्मिक आयोजन कराया था।

Share.