बीस किलो पांच सौ ग्राम गांजा तस्कर गिरफ्तार
फोकस न्यूज 24×7 से विवेक तिवारी की रिपोर्ट पूंछ
हमारा उदेश्य है जनवार्ता पर फोकस
https://focusnews24x7.com
■थाना पूंछ पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार सहित लाखों रुपए के कीमत के गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
पूंछ शुक्रवार को पूंछ ने एक युवक को लाखों रुपए की कीमत के गांजे के साथ पकड़ लिया। युवक स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा लेकर झांसी से कस्बा पूंछ में एक व्यक्ति को सप्लाई करने आया था।
गांजा सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने युवक को कार सहित दबोच लिया।
थाना प्रभारी पूंछ जेपी पाल ने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे सूचना मिली कि झांसी से स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी 93 BH 0409 में गांजा भरकर कस्बा पूंछ जा रहा है।
पुलिस ने दोपहर करीब 2:00 कार को ग्राम मबूसा हाईवे ब्रिज के नीचे से पकड़ लिया और तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक की बोरी में 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
जिसकी बाजार कीमत 10 लाख रुपए के करीब है।
युवक ने अपना नाम संजय कुमार अहिरवार पुत्र सुनील कुमार उम्र 26 बर्ष ग्राम बसारी थाना टहरौली बताया।
युवक ने बताया कि वह झांसी से पूंछ एक व्यक्ति को गांजा बेचने आया था। गांजा सप्लाई से पहले ही पुलिस ने गांजा सप्लायर को दबोच लिया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुज यादव, उपनिरीक्षक दिलीप पांडे, सौरभ कुशवाहा, प्रशांत कुमार के अलावा कांस्टेबल अजय कुमार कान्स्टेबल अभिषेक एवं नीरज शामिल रहे।