सक्सेस कैरियर इंस्टीट्यूट लाइब्रेरी का हुआ भव्य शुभारंभ

 

फोकस न्यूज से अनुराग तिवारी की रिपोर्ट चिरगांव
हमारा उदेश्य है जनवार्ता पर फोकस

https://focusnews24x7.com

चिरगांव (झांसी)-चिरगांव कस्बे के साव की ढाल कुआं के पास सक्सेस कैरियर इंस्टिट्यूट लाइब्रेरी का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर पर भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ

■सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कुलदीप त्रिपाठी,

■प्रवक्ता विनय कुमार,

■बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अमित नागल,एवं

■चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

अतिथियों ने लाइब्रेरी देखते ही लाईब्रेरी सिस्टम की जमकर सराहना की और कहा कि चिरगांव में दिल्ली,प्रयागराज,कोटा,मुंबई जैसे बड़े बड़े शहरों की सुविधा अब चिरगांव नगर में संचालित की जा रही जो कि एक बड़ी पहल है।

इस प्रकार की पहलों से बच्चों में शिक्षा का स्तर बड़े ही तीव्र गति से बढ़ेगा और वैसे भी चिरगांव नगर को दादा राष्ट्र की मैथिलीशरण गुप्त की जन्मभूमि के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है और बड़े खुशी की बात यह है कि उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर सक्सेस कैरियर इंस्टीट्यूट फॉर लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया जो की शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए बहुत ही लाभ सिद्ध होगा।

वही संस्थान के डायरेक्टर रवि कुशवाहा एंव बृजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि लाइब्रेरी में शांत वातावरण एवं पढ़ने के लिए कॉम्पटीशन की भिन्न-भिन्न बुक्सें व भिन्न-भिन्न समाचार पत्र एवं पार्किंग सुविधा व सीसीटीवी कैमरे की सुविधा एवं शीतल जल व एसी सुविधा तथा जनरेटर सुविधा एंव अन्य सुविधाओं के साथ फास्ट वाई-फाई की सुविधाएं बच्चों को दी जाएगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अस्थि के रूप में पूर्व प्रधान मोड़ कला पुष्पेंद्र यादव,ऋषिराज इंटर कॉलेज प्रबंधक राजपाल सिंह लोधा, सीनियर एडवोकेट मनोज सूर्योश,अनिल जैन,बट्टनलाल सोनी क्षत्रिय स्वर्णकार,दिनेश सोनी,अर्जुन कुशवाहा स्पोर्ट कोच,प्रधान सितौरा रिंकू दांगी,दबरा प्रधान राहुल राजपूत,प्रहलाद राजपूत, प्रदीप कुशवाहा सिमथरी,आकाश बागण,पत्रकार नाजिमा आब्दी, अनुराग तिवारी,पंकज रावत जी, परशुराम कुशवाहा,जेपी यादव,राजा,संदीप रेजा,पुष्पेंद्र प्रजापति,जितेंद्र उर्फ छोटू कुशवाहा,अनिल पांचाल आदि लोग रहे।इस अवसर पर सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे‌। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

■■■■■■■■■■■■■
फोकस न्यूज से अनुराग तिवारी की रिपोर्ट चिरगांव
हमारा उदेश्य है जनवार्ता पर फोकस

Share.