*बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती•
*बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी जी कि बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर रात्रि- 9 बजे उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां वह डा• विनीत सूरी कि निगरानी में हैं।
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है।
लाल कृष्ण आडवानी को यहां सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में भर्ती कराया गया है
आपको बताये कि आडवाणी को कुछ दिन पहले ही भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी दे दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले से लालकृष्ण आडवाणी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
जिस वजह से इनका घर पर ही उनका समय-समय पर चेकअप किया जाता है।
लेकिन अचानक उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई जिसके चलते कुछ दिन पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।
भारतीय राजनीति में उनके योगदान के लिए लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी वहां मौजूद थे
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है।
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवम्बर 1927 में पाकिस्तान के कराची में एक सिंधी परिवार में हुआ था. इनके पिता जी का नाम किशन चन्द और माता का नाम ग्यानी देवी था. उनकी छोटी बहन का नाम शीला है. जब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, तो उनका परिवार मुंबई आ गया. यहां पर उन्होंने गर्वनमेंट लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक किया. लालकृष्ण आडवाणी ने फरवरी 1965 में कमला आडवाणी से शादी की थी और उनसे उनके दो बच्चे हुए. उनका एक बेटा, जयंत और एक बेटी, प्रतिभा है.