कनाडा के उलेमा काशी में करेंगे तकरीर।

 रिपोर्ट: रोहित सेठ वाराणसी 

https://focusnews24x7.com

सक्का- ए – सकीना का मातम
1 सितंबर को अर्दली बाज़ार मे।

वाराणसी: 2 माह 8 दिन चलने वाले मोहर्रम के सिलसिले से हर साल कि तरह इस साल भी अर्दली बाजार का प्रसिद्ध*सक्का- ए – सकीना का मातम 1 सितंबर रविवार को उलफत बीबी हाता अर्दली बाजार में रात्रि 8 बजे से हाजी एस एम जाफर सद्दन एडवोकेट के आवास पर होगा।
इस बाबत आयोजक हसन मेंहदी कब्बन ने प्रेस वार्ता मे कहा कि सोजखानी तफसीर जौनपुरी, पेशखानी प्रोफेसर अजीज बनारसी, शाद सिवानी, ज़ैद आज़मी करेंगे।मजलिस को विश्व के नामचीन मौलाना इमाम हैदर कनाडा खिताब करेंगे।
बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत, अलम निकलेगा, जिसमें अंजुमन सिपाहे हुसैनी सुल्तानपुर, बनारस शहर की प्रमुख अंजुमन इमामिया,अंजुमन हुसैनिया,अंजुमन सादाए अब्बास नौहा मातम करेगी।

जुलूस मास्टर ज़हीर हुसैन के इमाम बारगाह में समाप्त होगा।

Share.