साईली जायसवाल के जन्म दिवस के द्वितीय जन्मोत्सव की शाम खाटू श्याम जी के नाम।
रिपोर्ट: रोहित सेठ वाराणसी
https://focusnews24x7.com
पूर्वांचल के प्रमुख दवा व्यापारी और श्याम भक्त मंडल के भक्त शुभम जायसवाल के बिटिया साईली जायसवाल के द्वितीय जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ वाराणसी के महमूरगंज क्षेत्र के शुभम लॉन में मनाया गया। प्यारी बिटिया साईली जायसवाल के जन्म दिवस का द्वितीय जन्मोत्सव की शाम खाटू श्याम जी के नाम रही,।
जन्मदिन समारोह में आये हजारों लोगो ने बाबा श्री खाटू श्याम जी के दिव्य दरबार मे प्रार्थना की तो बिटिया साईली को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर देश के प्रमुख भजन कलाकारो की उपस्थिति में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
भजन सन्धा में कोलकाता के प्रख्यात भजन कलाकार शुभम रूपम बाजोरिया और संजय मित्तल के भजन गीत की समां बांधी, शुभम जायसवाल के इस समारोह में शहर के राजनेता, विशिष्ट व्यापारी, समाजसेवी, चिकित्सक सहित गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।