महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। – : मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी देवरिया

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

रिपोर्ट  : असगर अली 

Focusnews24x7

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

राष्ट्रपिता की जयंती पर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी देवरिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती महाविद्यालय प्रशासन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर प्राचार्य जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात प्रांगण में शिक्षकों कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र गौड़ ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात समवेत् स्वर में राष्ट्रगान हुआ।

कार्यक्रम के अगले चरण में वृक्षारोपण का आयोजन हुआ तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र गौर ने वृक्षा रोपण किया। इसके पश्चात दोनों महापुरुषों के जीवन वृत्त तथा विचारों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कुमारी निशू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा दोनों महापुरुषों पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। सबीना परवीन, निशू ,पिंकी, सूरज गुप्ता, सुमित सिंह ने अपने अपने उद्बबोधन से दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा, डॉ अभिमन्यु ,डॉ अवनीत कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य अतिथि डॉ कमलेश नारायण मिश्र ने गांधीवाद तथा शास्त्री जी की नैतिकता की प्रासंगिकता बताई।

इसके उपरांत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। अंत में प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र गौड़ ने अध्यक्षीय संबोधन दिया तथा अतिथियों एवं वक्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ सुधीर शुक्ला, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ रामावतार वर्मा, डॉक्टर सुशील पांडेय, डॉ मनोज राय, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ अमीर लाल डॉ शिलेंद्र पाठक, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ महेंद्र मिश्रा ,डॉ श्रीनिवास मिश्र, डॉ अरुण गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जय सिंह यादव, डॉ शिव शंकर प्रजापति, डॉ सुदीप रंजन, डॉ शक्ति सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संपन्न कराने में स्टेनो बाबू प्रवीण शाही कार्यालय अधीक्षक शिवप्रसाद, सोनू, प्रिंस ,सत्येंद्र, दिवाकर, भगवान, दिग्विजय, लालजी, मुकेश, ठाकुर, सरल एवं मनोज यादव का महती योगदान रहा।

Share.