************************
रिपोर्ट : असगर अली
Focusnews24x7
***********************
भाटपार रानी(देवरिया) — आज खामपर थाना क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज,बखरी बाज़ार,माड़ीपुर देवरिया के प्रागणं मे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री कि जयंती मनाई गयी।
इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।प्रधानाचार्य मुस्ताक अहमद द्वारा झंडारोहण किया गया।
तत्पश्चात बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। शिक्षक, छात्र/छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया तथा उन्हे प्रधानचार्य द्वारा स्वछता एवं नशाखोरी रोकने का शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राम नरेश सिंह,मो.असलम अली, मो.अमीन अंसारी, असगर अली,मक़सूद अली,राम प्रकाश दुबे,दिनेश्वर यादव,अभिषेक कुमार,नीतू,रविता तथा सभी शिक्षक,प्रधान लिपिक कैलाश् सिंह,शेख मोहम्मद के साथ ही अमरजीत,सातवंत,योगेश,अनिल तिवारी ,शशिकांत सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।