भाटपार रानी (देवरिया) खामपार थाना क्षेत्र के भटवां तिवारी के मठिया मोड़ पर आज लगभग 3.30बजे शाम को एक मैजिक व बाईक की आमने सामने टक्कर हो गई,जिस से बाईक सवार मोहित बैठा पुत्र कालीसेवक निवासी बराईपार पाण्डेय बुरी तरह घायल हो गया।बाईक भी छतिग्रस्त् होगई।
मौके से मैजिक ड्राइवर व खलासी गाडी छोड़ फरार होगये। घायल को स्थानीय लोग बराईपार निवासी मनोज पांडेय,खुसदिल साहब मानीष जायसवाल के द्वारा भाटपार रानी PHC ले जाया गया। घायल के चेहरे पर गंभीर चोट, जिससे आगे के दो दाँत टूट कर बाहर निकल गया था।हाथ व पैर मे फैक्चर होने के कारण डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिये।लेकिन परिवार जन देवरिया न ले जाकर सिवान प्राइवेट हॉस्पिटल डॉक्टर रामा यादव (ms)ऑर्थो के यहा लेकर चले गये।
खामपार पुलिस मौके पर पहुँच कर मैजिक व बाईक को थाने ले आई।