शांतिपूर्ण ढंग से मनाए त्यौहार:थानाध्यक्ष खामपर
**********************
⁹भाटपार रानी,देवरिया —-खामपर थाना परिसर मे पीस कमेटी की बैठक हुई, बैठक मे आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध मे शासन के आदेशो का अनुपालन करने पर जोर दिया गया।बैठक मे क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा कमेटी के प्रबंधकों सहित गणमान्य लोगो ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि दशहरा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।दशहरा के बाद ही मुस्लिम समाज का ईदमिलादुन्नबी का पर्व आ रहा है भारत विविध पर्वो का देश है।यहा हिंदू मुस्लिम दोनो समुदायो के लोग के लोग एक दूसरे के पर्वो मे शरीक होकर देश की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करते हैं सभी त्योहारों को आपसी प्रेम,भाईचारा तथा अमन के साथ मानने की अपील की।