इनरव्हील क्लब बनारस के पद ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा जीत या हार दोनों सीख मिलती है

रोहित सेठ

वाराणसी। भेलूपुर स्थित एक होटल के नवरंग सभागार में इनरव्हील क्लब बनारस का 68 वां पद ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
इनरव्हील क्लब बनारस 68 वां पद ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल रही।
मुख्य अतिथि आशा अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता जैन,सेक्टरी राधा सिंह सहित सभी पदाधिकारियों को पद भार ग्रहण कराया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। क्लब की सदस्य गण ने गणेश बंदना की।
आकर्षक नृत्य ने समारोह की समा बांधा। मुख्य अतिथि आशा अग्रवाल ने केक काट कर खुशी का इजहार किया।
सभी नये सदस्य को मुख्य अतिथि ने पीन लगा कर सदस्यता दी।
समारोह का संचालन उमा केजरीवाल ने किया। स्वागत सेक्टरी राधा सिंह व धन्यवाद प्रकाश अध्यक्ष सुनीता जैन ने किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि आशा अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जीत या हार से सदैव सीख मिलती है। कभी घबराना नहीं चाहिए।हर पल हम सीखते हैं।
समारोह में सुनीता जैन, ममता गुप्ता, सुषमा सिंह,डा कुसुम चंद्रा, प्रियंबदा सिंह सहित क्लब की पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रही।

Share.