उपज वाराणसी इकाई क़ा स्थापना दिवस हुआ संपन्न ॥
रोहित सेठ
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई द्वारा संस्था के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने कहां कि पत्रकार जब सारा समाज सो रहा होता है तब पत्रकार की कलम सूर्य के उजाला होने के पहले रात के अंधेरे में क्या हुआ उसे समाज के सामने लाने का कार्य करता है । पत्रकार साधारण लोग नहीं होते हैं, भले ही वह संख्या में कम हो। कुलपति ने कहा कि पत्रकार सच्चाई का रास्ता पकड़ कर समाज में होने वाले कुरीतियां को उजागर कर सच्चाई का रास्ता दिखाता है। ऐसे में जब आप सही कर रहे होते हैं तो आपका विरोध भी होगा, उन परिस्थितियों में आपको अपने ऊपर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि जो सच्चाई का रास्ता चुनता है उसको विरोध का भी सामना करना पड़ता है। उपज संस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि यह संस्था न केवल काशी के और ना ही प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश, दुनिया को एक रास्ता दिखाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने संस्था को इस ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण सहित अन्य पदाधिकारी को भी बधाई दिया। आज इस मौके पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रोफेसर नागेंद्र सिंह द्वारा भी पत्रकारों के सामने आ रही परेशानियों से लोगों को रूबरू कराते हुए अपना मार्गदर्शन दिया गया। मौके पर कारगिल युद्ध में भाग लिए हुए दो योद्धाओं को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद बागी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, प्रदेश महिला बिंग की अध्यक्ष सुनीता उपाध्याय, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष रामदयाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक पांडे ,जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव,कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुमित कुमार, धर्मेंद्र पांडे, राजेश विश्वकर्मा, रोहित सेठ, साक्षी सेठ, सुशीला, आदि दर्जनों की संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।