- अपने पुराने अंदाज में दहाड़े
योगी - प्रदेश सरकार ने गुन्डे माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है
- झांसी में सीएम योगी बोले-माफियाओं और अपराधियों से होगी ब्याज सहित वसूली
- हमारी सरकार में पुलिस माफियाओं पर काल बनकर टूट पड़ी है
रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
पिछली सरकारों में माफिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को नज़र अंदाज़ कर अपने ग़लत कामों को अंजाम देते थे
मगर हमारी सरकार में पुलिस माफियाओं पर काल बनकर टूट पड़ी है
झांसी। निकाय चुनाव की घोषणा से पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रानी लक्ष्मीबाई की नगरी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि माफियाओं और अपराधियों से ब्याज सहित वसूली की जायेगी। जिसका काम शुरु हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस बुन्देलखंड को पिछड़ा बताया जाता था आज वही बुन्देलखंड विकास की नई ऊंचाईयों को छूता हुआ नजर आ रहा है।
बताते चलें कि एलवीएम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ है। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग 322 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास में लगी रहती है। पिछली सरकारों में अपराधी और माफिया सत्ता की हनक में जमीनों पर कब्जा और अपराधों को बढ़ावा देते थे। लेकिन उनकी सरकार में ऐसा नहीं हो रहा है। आज उनकी सरकार में अपराधी और माफियाओं को जेल भेजा गया है। जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया है। इतना ही नहीं अपराधियों और माफिआयों से अब ब्याज समेत वसूली भी की जायेगी। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अपराधी और माफियाओं को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा। अपराधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। जिससे उन पर रखी जा रही है।