कांग्रेस की बैठक में उठा जर्जर सडकों व किसानों को खाद का मामला

रिपोर्ट  : पंकज यादव focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■

सलेमपुर (देवरिया)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें क्षेत्र की जर्जर सड़कों को ठीक कराने व डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। अपने सम्बोधन में जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश सड़के जर्जर हो गई है, उनकों गड्ढा मुक्त करने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।
जमुआ, मगहरा, महदहां बाग, डुमवलिया से मुजूरी बुजुर्ग, सलेमपुर से पयासी, सलेमपुर से गुमटही वाली सड़क जर्जर हालत में है।
अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि खाद के लिए किसान परेशान है, अधिकांश समितियों से डीएपी व यूरिया खाद गायब है ।मजबूरी में लोग बिना खाद के बुआई कर रहे है। जिला सचिव संजय गुप्ता ने कहा की इस भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है।मंहगाई चरम पर है।

बैठक को रामविलास तिवारी, चंद्रमोहन पांडेय, अभिनीत उपाध्याय, सत्यम पाण्डेय, विजय कुशवाहा, शीत कुमार मिश्र, सुरेन्द्र यादव, अखिलेश मिश्र, डॉ नरेन्द्र यादव, उमेश तिवारी, जयराम उपाध्याय, मनीष कुमार रजक आदि ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया ।

Share.