न्यू जन कल्याण सेवा समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया डांडिया और करवाचौथ का रंगारंग कार्यक्रम

वाराणसी आज़ राष्ट्रवादी शक्ति हिन्दू वाहिनी की महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रूपा जायसवाल ने न्यू जन कल्याण सेवा समिति डांडिया और करवाचौथ का रंगारंग चांदनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरोजा पैलेस पिपलानी कटरा मेंआयोजित कार्यक्रम में पहुंची।
काशी की सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डांडिया और साथ ही करवाचौथ मनाया गया। इसमें मुख्य रूप से सुमन देवी डॉली चक्रवर्ती निर्मला देवी जया केसरी रिंकू प्रजापति आरती शर्मा आशा गुप्ता स्नेहा बिन्द कोमल पटेल कशिश श्रीवास्तव रिमझिम श्रीवास्तव कनिका श्रीवास्तव शामिल रहीं।

Share.

मेरे अल्फ़ाज.......... मैं पत्रकार हूं मैं खोज हूँ , मैं विचार हूँ , मैं अभिव्यक्ति,की पुकार हूँ मैं सत्य का प्रसार हूँ मैं पत्रकार हूँ | किसी सच की, तलाश में या किसी शक के ,आभास में मैं किसी लाचार का विचार हूँ या किसी नेता पर प्रहार हूँ मैं पत्रकार हूँ | मैं चाहूँ तो, राई का पहाड़ बना दूं | या महज़ ,आरोप की सज़ा सुना दूं मैं चाहूँ तो बिन बात ,की हवा बना दूं या किसी ,उठती आवाज़ की भ्रूण हत्या करवा दूं मैं विधि का विधान हूँ हां मैं पत्रकार हूँ |