श्री सिद्धपीठ यमुनेश्वर आश्रम (आरा मठ) में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजन संपन्न।

वाराणसी।आज़ राजघाट सिथत श्री सिद्धपीठ श्री यमुनेश्वर आश्रम (आरामठ) पंच दशनाम जूना अखाड़ा के 82वां अधिवेशन एवं गुरुपुजा के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर आश्रम के महंत वैभव गिरी महाराज ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आश्रम संस्थापक परमहंस परिवाजकाचार्य श्री 1008 श्री यमुनेश्वर आश्रम गुरूदेव महाराज एवं सभी गुरू मूर्तियों का कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाता है।आश्रम में राष्ट्रवादी शक्ति हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने पहुंच कर महंत वैभव गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया

Share.

मेरे अल्फ़ाज.......... मैं पत्रकार हूं मैं खोज हूँ , मैं विचार हूँ , मैं अभिव्यक्ति,की पुकार हूँ मैं सत्य का प्रसार हूँ मैं पत्रकार हूँ | किसी सच की, तलाश में या किसी शक के ,आभास में मैं किसी लाचार का विचार हूँ या किसी नेता पर प्रहार हूँ मैं पत्रकार हूँ | मैं चाहूँ तो, राई का पहाड़ बना दूं | या महज़ ,आरोप की सज़ा सुना दूं मैं चाहूँ तो बिन बात ,की हवा बना दूं या किसी ,उठती आवाज़ की भ्रूण हत्या करवा दूं मैं विधि का विधान हूँ हां मैं पत्रकार हूँ |