कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इस बीच, बीजेपी का तर्क दिया कि कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ. पीएम मोदी ने इस दौरान केवल मतदाताओं से वोट देने की अपील की.
बीजेपी ने कहा कि कोई भी अगर सबसे ज्यादा नियमों का पालन करता है तो वह पीएम मोदी ही हैं।
कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, ‘पीएम मोदी वोट देने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोड शो करते हैं. मीडिया तो मजबूरी में दिखाता है, पर चुनाव आयोग की क्या मजबूरी है? जिन चैनलों ने पीएम का रोड शो लाइव दिखाया, वो अपने विज्ञापन दर के हिसाब से बीजेपी को बिल भेजें. हम ऐसी कोशिश करेंगे कि ये चुनाव खर्चे में जोड़ा जाए।