मोठ बालाजी महाराज रखते भक्तों की लाज
रिपोर्ट : विवेक तिवारी
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
जिला झांसी के ग्राम साकिन में मेहंदीपुर बालाजी के परम भक्त लक्ष्मण दास नगाइच दाऊ महाराज ने कस्बों एवं ग्रामों में अपने भक्तों को सुंदर वाणी के द्वारा बालाजी धाम की महिमा का वर्णन किया जिसमें भक्तों को बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त हो भक्ति पाकर शांति प्राप्त करें अपने पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति कराएं
पत्रकार एकता संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा के निवास पर महाराज जी का साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया महाराज जी ने बताया 6 दिसंबर मंगलवार को जालौन जिले के गोविंदा लक्षकार के यहां पर हवन पूजन संपन्न होगा
जिसमें सभी भक्तों आकर अपने जीवन को धन्य बनाएं बालाजी महाराज हमेशा अपने भक्तों की लाज बचाते हैं भक्तों को बालाजी के भजन भावपूर्ण करना चाहिए इस अवसर पर समस्त भक्तलोग उपस्थित रहे