कॉर्पोरेट भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार पर रोक लगाओके मुद्दे पर 09अगस्त को हरेराम चौराहे पर जन सभा करेगी माकपा।
प्रतापपुर (देवरिया) भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बंगरूआ ब्रांच कमेटी की बैठक कामरेड बलिस्टर प्रसाद की अधक्षता में कैम्प कार्यालय पर संपन हुई। बैठक में पार्टी के वयोवृद्ध सदस्य कामरेड राम सिंहासन तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों के साथ गहरी संवेदना प्रकट किया गया। कामरेड तिवारी के निधन को पार्टी व वामपंथी आन्दोलन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया गया। कामरेड तिवारी का सम्पूर्ण जीवन मार्क्सवादी विचार धारा को मजबूत करने में व्यतित हुआ।