कॉर्पोरेट भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार पर रोक लगाओके मुद्दे पर 09अगस्त को हरेराम चौराहे पर जन सभा करेगी माकपा।

प्रतापपुर (देवरिया) भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बंगरूआ ब्रांच कमेटी की बैठक कामरेड बलिस्टर प्रसाद की अधक्षता में कैम्प कार्यालय पर संपन हुई। बैठक में पार्टी के वयोवृद्ध सदस्य कामरेड राम सिंहासन तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों के साथ गहरी संवेदना प्रकट किया गया। कामरेड तिवारी के निधन को पार्टी व वामपंथी आन्दोलन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया गया। कामरेड तिवारी का सम्पूर्ण जीवन मार्क्सवादी विचार धारा को मजबूत करने में व्यतित हुआ। उन जैसा प्रतिभान लीडर कम ही पैदा होते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए माकपा जिला मंत्री एवं राज्य कमेटी सदस्य कामरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज को बांटने और नफरत फ़ैलाने का संविधान विरोधी कार्य कर रही है, जिसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश में पहले मुजफ्फरनगर और अब पूरे प्रदेश में कांवर यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले सभी दुकानदारों जिनमे ठेला खोमचा समेत अन्य दुकानें सम्मलित हैं उन्हें दुकानदार का नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है जो घोर निंदनीय है और यह वापस होने चाहिए। महंगाई बेरोजगारी, सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए तथा लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से तिलमिलाई योगी सरकार फिर से सांप्रदायिकता के आधार नफरत का वातावरण पैदा करने के लिए अनाप शनाप फैसले ले रही है जो कतई स्वीकार्य नहीं है। केंद्र सरकार देश की संपत्ति कॉर्पोरेट घरानों के हवाले कर रही है, किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है खेती भी उनके हाथों में सौंपा जा रहा जिसे बचाने के लिए माकपा किसानों के साथ मिलकर संघर्ष करेगी। 29जुलाई को गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रतापपुर मिल गेट पर धरना सभा किया जाएगा तथा 09अगस्त को श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हरे राम चौराहा पर एक बड़ी सभा होगी जिसे जिले के नेताओं के साथ राज्य केन्द्र के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने तथा जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में काम0केशव सिंह रविन्द्र यादव अरुण कुमार पाण्डेय बलिस्टर प्रसाद रघुनाथ सिंह रिजवान अली आमिर हुसैन कबिलास प्रसाद जयराम कुशवाहा रमाकांत पिंटू यादव आदि मौजूद रहे। जयप्रकाश यादव जिला मंत्री।

Share.