साइबर क्राईम की टीम ने आनलाईन फ्राड हुई रकम वापस करायी
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि
कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल जालौन प्रभारी राहुल सिंह और उनकी टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड हुयी *3,00,000 रूपये/- (तीन लाख रूपये)* की धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान । इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पत्रकारो को कुछ इस प्रकार बताया