वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई :राष्ट्रीय हिंदू महासभा
रिपोर्ट: विनय पचौरी focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
झांसी: रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर राष्ट्रीय हिंदू महासभा के तत्वाधान में झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती की हिंदू महासभा परिवार के पदाधिकारियों/ सदस्यों द्वारा वीरांगना के चित्र माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करते हुए सभी ने राष्ट्रीय अखंडता की शपथ ली गई। इस दौरान महासभा परिवार श्रीमती रेखा वैद्य जी( राष्ट्रीय अध्यक्ष) विनोद पाठक(कार्यकारी अध्यक्ष) व विशिष्ट अतिथि श्री सुनील नैनवानी व अजय पटेरिया जी(प्रदेश महासचिव) द्वारा मीडिया से मुखातिब होते हुए वीरांगना के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए वीरांगना के त्याग, बलिदान व साहस ,सौर्यता से महिलाओं को प्रेरणा लेने हेतु संदेशित किया गया।
तत्पश्चात सभी ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई अमर रहें के नारे लगाते हुए उनकी जयंती पर शीश झुकाकर सादर नमन किया। अंत में श्रीआशीष शर्मा(प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया। वीरांगना लक्ष्मी के इस दीपांजलि/पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू महासभा परिवार से सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने सहभागिता की।
जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा वैध जी, सुषमा गुप्ता, नीतू पटेरिया,अजय पटेरिया, संगीता मिश्रा, कमलेश गुर्जर, रेणुका चौहान, सविता पचौरी, दीक्षा गुप्ता, सरोज सोनी, उर्वशी अवस्थी, नूपुर पाठक, विनोद पाठक, आशीष शर्मा,राहुल मिश्रा, सुनील नैनवानी, आशीष सक्सेना, गब्बर, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।