तमिलनाडु में मैंडूस चक्रवाती तूफानसे उखड़े पेड़, चेन्नई की सड़कें जलमग्न
रिपोर्ट : विनय पचौरी focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■
चक्रवात मैंडूस ने शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे लैंडफॉल बनाया और तमिलनाडु में ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) के पास पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच तट को करीब 1.30 बजे 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ पार किया।
इसके बाद यह कमजोर पड़ गया और चेन्नई में सुबह 5.30 बजे तक 115.1 मिमी बारिश हुई.