जालौन-एक बार फिर रफ़्तार का कहर जालौन उरई मार्ग पर देखने को मिला माधौगढ़ से एक युवक अपनी बाइक सवार आते हुए बस के साथ जोर दर टक्कर हुई जिससे युवक गम्भीर चोटे आयी स्थानीय लोगो ने युबक की मदद की उसको निकटम अस्प्ताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने बताया की खून ज्यादा निकल जाने की बजह से युवक की मौत हो गयी है युवक उरई के अजनारी रोड पर रहने वाला था युवक का नाम मांशूल ठाकुर बताया जा रहा है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|
Kartikey Gubreley FocusNews24×7
कार्तिकेय गुबरेले(पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ क्राइम फोकस न्यूज 24×7 उरई (जालौन)