खामपार थाना क्षेत्र के स्याही नदी में भैंस चराने गए पिता-पुत्री का था यह आखिरी दिन 

 

जब मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया । परसिया छितनी सिंह के रहने वाले 65 वर्षीय द्वारिका भगत व उनकी पुत्री अमलावती देवी 30 गांव के पास स्याही नदी में भैंस चराने गए थे । ग्रामीणों के अनुसार पानी पीने हेतु भैंस नदी में घुस गई जिसके बाद द्वारिका भगत उसे निकालने के लिए पानी मे घुस गए अंदर जाते ही उनका पैर फिसल गया। और डूबने लगे उन्हें डूबता देख उन्हें बचाने के लिए गई उनकी पुत्री अमलावती भी डूब गई। ग्रामीणों की मदद से उनका शव नदी से बाहर निकाला गया। स्वजनों के अनुसार अमलावती की शादी भोरे थाना क्षेत्र के महादेव गांव में हुई थी । अमलावती के एक पुत्री धनु कुमारीं 12 व पुत्र अनिकेत 10 का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची कार्रवाई में जुटी है।

Share.