कथा रस अमृत पान कराया भगवत आचार्य पंडित श्री आचार्य अरुण तिवारी महाराज व्याकरणचार्य (भिटारी वाले )
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कारस देव मंदिर के पास ग्राम पहाड़गव में 17 सितंबर से 24 सितंबर के मध्य आयोजन चलेगा
यहां कथा रस पान कराने के लिए भागवत आचार्य पंडित श्री आचार्य अरुण तिवारी महाराज व्याकरणाचार्य भिटारी वाले , पाठकर्ता पंडित श्री महेश चंद्र दुबे सिकरी राजा, तथा कार्यक्रम संयोजक पंडित दशरथ महाराज बुधौलिया एरच वाले तथा पारीक्षित श्रीमती अर्चना – पंडित श्री बबलू बुधौलिया है निवेदनक गणों में
पंडित श्री कृष्णकांत उपरीम भागवताचार्य राम खिलौने उपरीम ,ओम प्रकाश उपरीम , सुरेश चंद्र उपरीम ,रामबाबू शर्मा ,कृष्ण कुमार शर्मा, घनश्याम उपरीम ,महेंद्र उपरीम आदि रहे
आज यहां पंडित श्री आचार्य अरुण तिवारी ने अश्वत्थामा के कुकृतियों पर विस्तार से चर्चा की और समाज में संदेश दिया कि हमें अपने अच्छे कर्म के साथ आगे की ओर बढ़ना होगा बुरा करने वालों का बुरा ही होता है ग्रामवासी गण आज की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए