फोन पर जान से मारने की धमकी! लार के अवधेश साहनी से मांगी फिरौती
बड़ी खबर यूपी के देवरिया जिले के लार से सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति को अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने फोन पर फिरौती की भी मांग की है। आइए जानते हैं पूरा मामला
देवरिया जिले के लार क्षेत्र में रहने वाले अवधेश साहनी को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उस कॉल में फिरौती की रकम भी मांगी गई।

धमकी भरा फोन आने के बाद अवधेश साहनी काफी डर गए और तुरंत लार थाने पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र देकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
इस मामले में थाना प्रभारी लार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

“फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सवाल ये है कि आखिर कौन है वो शख्स जो इस तरह की धमकी भरे फोन कॉल कर रहा है?
हम इस खबर पर अपनी नज़र बनाए रखेंगे।





