गुरसरांय (झांसी)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद झांसी का एक दल जिसमें गुरसरांय,टहरौली, मोठ़, मऊ क्षेत्र के पत्रकार जिला मुख्यालय झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कुशल क्षेम पूछी और जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की पत्रकारों के दल में प्रमुख रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संरक्षक कुंवर राम कुमार सिंह, मध्य प्रदेश के प्रभारी गुर्जर महेंद्र सिंह नागर समथर, कमलेश दुबे मगरपुर, आशीष उपाध्याय टहरौली, कौशल किशोर गुरसरांय, शौकीन खान गुरसरांय, पंकज श्रीवास मऊ, रेशु महाराज मऊ, जगदीश श्रीवास मऊ, रोहित प्रजापति मऊ, रिंकू सेन मऊ आदि लोग उपस्थित रहे। पत्रकारों का दल मेडिकल कॉलेज के आईसीयू मैं जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन से मिलने के बाद बाहर आने पर एसोसिएशन के संरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह ने बताया कि जब तक वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर मेडिकल से छुट्टी नहीं होती तब तक प्रतिदिन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने आएगा।