देवरिया की जिलाधिकारी महोदया दिव्या मित्तल जी आज बारीपुर मंदिर में श्री चतुर्भुजी नारायण एवं श्री हनुमान जी महाराज का दर्शनार्थ गयी।
■दर्शनोपरांत मंदिर परिसर में भ्रमण कर यहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि “महाराज जी, मेरे योग्य क्या सेवा है ?” … यह शब्द उनकी योग्यता और सुस्वभाव को चरितार्थ करता है !
■देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने घंटो मंदिर में बैठकर धर्म और धर्म से जुड़ी व्यवस्थाओं को जानने का प्रयास किया, ताकि उसे और बेहतर बनाने में यथाशक्ति वो अपना योगदान दें सकें ।
#Dmdeoria